नशे की गिरफ्त मे आजकल का युवा

आजकल ज्यादातर युवा चाहे वो लड़का हो या लड्की सब नशे की गिरफ्त मे जा रहे है ,नशा एक आदत और स्टेटस symbol बनता जा रहा है। ज्यादातर नौकरी पेशा इन्सान office के तनाव को कम करने के लिए नशे का सहारा ले रहा है ,पहले यह तनाव कम करने का जरिया होता है लेकिन धीरे धीरे यह एक आदत बन जाती है।

एक बार नशे की लत लग गयी तोह वोह बहुत मुश्किल से छूटती है,और कभी कभी तोह तोह यह आदत जिन्दगी समाप्त होने पर ही खतम होती है।

आजकल ज्यादातर युवा नशे के शिकार है, धूम्रपान करना एक शौक सा बन गया है।हर कश मे मौत लिखी है यह जनते हुए भी किसी को परवाह नही है , जब कोई पब्लिक प्लेस पर cigrett पीता है तोह उसके साथ आस पास के लोगो मे भी कैंसर होने के chances बढ़ जाते है।

ˌसिगˈरे᠎̮ट्‌ के पैकेट पे साफ चेतावनी लिखी होती है की ये कैंसर का कारण होता है फिर भी लोग बडे चाव से अपनी इस आदत से खुद को और दूसरो को खतरे मे डालते है।यह कैसी पढाई कर रहे है हम लोग।

एक survey के मुताबिक हर साल 10लाख लोग तम्बाकू से मरते है फिर भी हम आंख और कांन बन्द करके अपनी जिन्दगी को खतरे मे डालते है।

कृपया तम्बाकू से दूर रहे और अपनी और अपने आस पास के लोगो को भी सुरक्षित रखे।

Comments

Popular posts from this blog

SBI SO भर्ती 2020: 400+ मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

जीवन मे अगर बहुत परेशानियां है तोह यह जरूर पढे

जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद