China New Virus: चीन में पाया गया नया वायरस, ले सकता है महामारी का रूप

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। China New Virus: चीन के वैज्ञनिकों ने एक नए फ्लू वायरस का पता लगाया है, जिसमें महामारी का रूप लेने की क्षमता है। नई रिसर्च के मुताबिक, नए फ्लू स्ट्रेन, जिसे शोधकर्ता G4 EA H1N1 के नाम से पुकार रहे हैं, की पहचान उस वक्त हुई जब पूरी दुनिया पहले से ही कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक महामारी से जूझ रहा है। कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में करीब पांच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में पाया गया नया फ्लू, 2009 में आए स्वाइन फ्लू की तरह ही है, हालांकि, इसमें कुछ बदलाव देखे गए हैं। शोधकर्ता इस बात को लेकर बड़ी चिंती में हैं कि ये वायरस अपना स्वरूप बदल सकता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बेहद आसानी से फैल सकता है और कोरोना वायरस की तरह एक महामारी का रूप भी ले सकता है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

SBI SO भर्ती 2020: 400+ मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

जीवन मे अगर बहुत परेशानियां है तोह यह जरूर पढे

जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद