यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटों में आए रेकॉर्ड 1346 नए मामले, 18 मरीजों की मौत
Corona Cases in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के
रेकॉर्ड 1346 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके चलते यूपी
में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 827 हो गया है। प्रदेश में सोमवार को
303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार
को 303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 22 हजार 49
सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9514 मरीजों का
अभी इलाज चल रहा है वहीं अब तक 19627 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9530 लोगों को रखा गया है। इसके
अलावा क्वारंटीन सेंटरों में 4044 लोग रखे गए हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच
कराई जा रही है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस वक्त पूरे प्रदेश
में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है। मेरठ मंडल में यह दो जुलाई से जबकि
बाकी 17 मंडलों में यह पांच जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत मेडिकल टीमें घर-घर
जाकर लोगों का हालचाल ले रही हैं, अगर उन्हें कोई लक्षण है तो उसे रजिस्टर में
दर्ज किया जा रहा है।
credit - https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/corona-havoc-in-up-1346-new-cases-18-patients-died-in-24-hours-uttar-pradesh/articleshow/76836201.cms
Comments
Post a Comment