हमारे दिमाग के सोचने का तरीका ही सारी परेशानियो का कारण होता है।
दिमाग हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है या यूँ कहे की दिमाग हमारे पूरे शरीर
को चलता है । इसीलिये हम सारे महत्वपुर्ण फैसले दिमाग से करते है,कभी कभी हम इस बात
मे उलझ जाते है की फैसला दिल से लिया जाये या दिमाग से तोह एक report के मुताबिक
70%पुरुष फैसले दिमाग से करते है और महिलाए दिल से। दिमाग का तेज होना जरुरी है
नाकि ताकतवर शरीर का। दोपहर मे 3बजे नींद अवश्य ले क्युंकि उस समय शरीर सोता है और
दिमाग तेज होता है । ज्यादा तनाव नही लेना चाहिए चाहे वो काम का हो या परिवार का।
हर व्यक्ति का दिमाग एक जैसा नही होता तभी grade system बनाया गया है, कुछ भी याद
रखना हो तोह उस से जुडी कोई बात या महक याद कर ले। आंखो देखी बात ज्यादा याद रह्ती
है खासकर जब उस बात का जिक्र काफी लम्बा चलेगा। संगीत हमे स्वस्थ दिमाग देता है।
पुरुष दिमाग के दाये हिस्से और औरत बाएँ हिस्से का प्रयोग ज्यादा करते है तभी दोनो
की सोच मे काफी अन्तर होता है।
Thankuh
ReplyDelete👌👌
ReplyDeletemost wellcome
ReplyDeleteआप सभी का आभार कृपया इसको सब्सक्राइब कर ले ताकी आपको सारी इन्फोर्मेशन मिलती रहे
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteplz subscribe
Delete