भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब : आईएमए
भारत में कोरोना वायरस पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के ताजा बयान ने चिंता बढ़ा दी है। कहा गया है कि स्थिति बहुत खराब है। यह भी कहा गया है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community spread india) शुरू हो चुका है।
क्रेडिट : Nav bharat times
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/ima-says-community-spread-of-corona-has-started-in-india/articleshow/77046045.cms
देश में कोरोना वायरस के केस 10 लाख पार पहुंचने के बाद अब एक और चिंता बढ़ानेवाली बात सामने आई है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) का कहना है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी हालात आगे और बिगड़ सकते हैं। कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को नहीं पता होता कि उसे वायरस कहां से मिला। ऐसे में वायरस का सोर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है जो चिंता बढ़ाता है।
तीन दिन से रोजाना 30 हजार केस
भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार रोज कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई, इनमें से 26,273 लोगों ने जान गंवा दी है। अभी तक 6,53,750 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। देश में इस समय 3,58,692 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment