Coronavirus इन्फेक्शन के मामले 10 गुना ज्यादा होने की आशंका: WHO

Coronavirus Cases: दुनियाभर में सामने आए कोरोना वायरस के मामले असल मामलों से 10 गुना ज्यादा होने की आशंका है। 

WHO की चीफ साइंटिस्ट Soumya Swaminathan ने बताया है कि हमारी जानकारी में सिर्फ वही मामले आते हैं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन का कहना है कि किसी समुदाय में कितने लोगों को इन्फेक्शन हुआ है, यह नहीं पता है। 

यह पता है कि जो लोग ज्यादा बीमार होते हैं, वे टेस्ट कराते हैं और उनमें से पॉजिटिव लोगों के बारे में पता चलता है। उन्होंने बताया है कि आमतौर पर इन्फेक्शन का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा ऐसे लोगों की तुलना में दस गुना है जो इलाज के बाद 'केस' के तौर पर गिने जाते हैं। 

स्वामिनाथन ने बताया कि इन्फेक्शन की मुत्युदर कम है और औसतन 0.6 प्रतिशत है।

 'सबसे बुरा दौर आना बाकी 
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा था कि अगर दुनियाभर की सरकारों ने सही नीतियों का पालन नहीं किया तो ये वायरस और लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले ही डब्लूएचओ चीफ ने दुनिया भर के नेताओं को राजनीति नहीं करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता में कमी, वैश्विक एकजुटता में कमी, और बंटी हुई दुनिया कोरोना वायरस की रफ्तार को बढ़ा रही हैं। अगर इसे रोका नहीं गया तो अभी सबसे बुरा दौर आना बाकी है। 
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/rest-of-europe/who-chief-scientist-says-actual-coronavirus-infections-numbers-could-be-ten-times-more-than-known/articleshow/76771629.cms

Comments

Popular posts from this blog

SBI SO भर्ती 2020: 400+ मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

जीवन मे अगर बहुत परेशानियां है तोह यह जरूर पढे

जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद