Posts

हमारे दिमाग के सोचने की वजह

जीवन मे अगर बहुत परेशानियां है तोह यह जरूर पढे

*#भोजन के प्रकार* # श्रीकृष्ण👉 ने गीता में अर्जुन को 4 प्रकार से भोजन करने के लिए बताया था।*   👉🏿1) #पहला भोजन- जिस भोजन की थाली को कोई लांघ कर गया हो वह भोजन की थाली नाले में पड़े कीचड़ के समान होती है।   👉🏿2) #दूसरा भोजन- जिस भोजन की थाली में ठोकर लग गई ,पाव लग गया वह भोजन की थाली भिष्टा के समान होता है। 👉🏿3) #तीसरे प्रकार का भोजन -जिस भोजन की थाली में बाल पड़ा हो, केश पड़ा हो वह दरिद्रता के समान होता है।  👉🏿4)#चौथे नंबर का भोजन -अगर पति और पत्नी एक ही थाली में भोजन कर रहे हो तो वह मदिरा के तुल्य होता है और सुनो अर्जुन अगर पत्नी ,पति के भोजन करने के बाद थाली में भोजन करती है उसी थाली में भोजन करती है या पति का बचा हुआ खाती है तो उसे चारों धाम के पुण्य का फल प्राप्त होता है ।चारों धाम के प्रसाद के तुल्य वह भोजन हो जाता है।   #विषेश सूचना -- और सुन अर्जुन- बेटी अगर कुमारी हो और अपने पिता के साथ भोजन करती है एक ही थाली में ,, उस पिता की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती ,क्योंकि बेटी पिता की अकाल मृत्यु को हर लेती है ।इसीलिए बेटी जब तक कुमारी रहे तो अपने पिता के साथ बैठकर भोजन क

सोना असली है या नकली, ये बताएगा मोबाइल ऐप, सरकार ने किया लॉन्च

नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सामान से जुड़ी कोई भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच के लिए BIS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से उपभोक्ता घर बैठे अपने गोल्ड की परख चेक सकते हैं। यह ऐप बताएगा कि आपको सोना कितना खरा है और कितना नहीं। इस ऐप के लॉन्च के साथ ही यह भी घोषणा की गई कि अगर किसी सामान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप की जरिए तुरंत इसकी शिकायत भी कर सकता है। BIS App को किसी भी सामान की सत्यता की प्रामणिकता को जांच करने के लिए लॉन्च किया गया है। ऐसे में यह ऐप यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा और वह इसकी मदद से केवल हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामणिकता चेक कर सकेंगे। खास तौर पर गोल्ड की प्रामणिकता काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि सोना कितना खरा है या नहीं ये केवल ज्वैलर ही बता सकता है लेकिन केवल ज्वैलर पर भरोसा करने की बजाय अब आप BIS App की इस्तेमाल करके खुद ही अपने गोल्ड की परख चेक कर सकेंगे। BIS App को रामविलास पासवान ने कहा कि BIS ने लगभग 37,000 मानक जारी

कोरोना के चलते भुखमरी के कगार पर दुनिया, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने जाहिर की चिंता

बर्किना फासो, एजेंसी। कोरोना महामारी और तमाम प्रतिबंधों के चलते दुनिया में भुखमरी की स्थिति विकराल होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के मुताबिक हर महीने 10 हजार बच्चों की जान जा रही है।  भुखमरी के पीछे कई कारण हैं। रोजगार सिमट गए हैं। अनाज बाजार तक नहीं पहुंच पा रहा है। गरीबी में जी रहे ग्रामीण खाद्यान्न के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से भी वंचित हैं। यूएन की चार एजेंसियों ने आगाह किया है कि बढ़ती भुखमरी के दूरगामी नतीजे होंगे।  बड़ी संख्या में मौतें तो होंगी ही, पीढि़यां तक तबाह हो जाएंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) को वैश्विक महामारी घोषित किए हुए गुरुवार को पूरे छह माह हो जाएंगे। इस मौके पर डब्‍ल्‍यूएचओ ने इसके मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए अंतरराष्‍ट्रीय आपात समिति की बैठक बुलाई है।  संगठन की तरफ से कहा गया है कि ये महामारी विश्‍व के समक्ष कोविड-19 अब तक की सबसे गम्भीर स्वास्थ्य आपदा के रूप में उभर कर सामने आई है और अनेक देशों में ये अब भी तेजी से फैल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसकी चपेट में पूरी दुनिया के

भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब : आईएमए

भारत में कोरोना वायरस पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के ताजा बयान ने चिंता बढ़ा दी है। कहा गया है कि स्थिति बहुत खराब है। यह भी कहा गया है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community spread india) शुरू हो चुका है। देश में कोरोना वायरस के केस 10 लाख पार पहुंचने के बाद अब एक और चिंता बढ़ानेवाली बात सामने आई है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) का कहना है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी हालात आगे और बिगड़ सकते हैं। कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को नहीं पता होता कि उसे वायरस कहां से मिला। ऐसे में वायरस का सोर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है जो चिंता बढ़ाता है। तीन दिन से रोजाना 30 हजार केस भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार रोज कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई, इनमें से 26,273 लोगों ने जान गंवा दी है। अभी तक 6,53,750 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। देश में इस समय 3,58,692 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। क्रेडिट : Nav bharat times https://

कोरोना वायरस का नया लक्षण मुंह में चकत्ते होना, स्पेन के डॉक्टरों का दावा

क्या आपके मुंह में रेशेज यानी चकत्ते जैसा कुछ हो रहा है। यह कोरना वायरस का लक्षण हो सकता है। जी हां स्पेन के डॉक्टरों ने एक अध्ययन के बाद कहा है कि कोरोना वायरस के नए लक्षणों में मुंह में चकत्ते यानी रेशेज होना भी है। हाल ही में कोरोना लक्षण को लेकर स्पेन के डॉक्टरों ने एक दावा किया है। स्पेन के डॉक्टरों के दावे के मुताबिक एक नए अध्ययन के अनुसार, मुंह के अंदर के भाग पर चकत्ते होना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है।  टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नया अध्ययन 15 जुलाई को जामा डर्मेटोलॉजी के मैड्रिड के यूनिवर्सिटी अस्पताल रेमन वाई काजल के डॉ जुआन जिमेनेज-काऊ के नेतृत्व में किया गया। इस स्टडी के मुताबिक अप्रैल के महीने में 21 लोगों की त्वचा में इस तरह के चकत्ते होने का लक्षण मिला है। इनमें से 6 रोगियों ने मुंह के अंदर ही चकत्ते पाए गए।  अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 लक्षणों की शुरुआत से दो दिन पहले से 24 दिनों के बाद कहीं भी चकत्ते शरीर पर दिखाई दे सकता है, औसत समय के रूप में 12 दिनों के साथ। न्यूयॉर्क शहर के लेनॉक्स हिल अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले त्वचा विशेषज्ञ डॉ मिशेल ग्रीन ने कह

सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव

Image
1. सावन के पहले शनिवार घर में लोहे से बनी चीजें न लेकर आएं. शनि के विशेष काल में लोहे की वस्तुएं खरीदने से शनिदेव नाराज होते हैं और उनकी बुरी नजर आपको कंगाल कर सकती है.  2. सावन के पहले शनिवार तेल का दान करना चाहिए और तेल खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार , शनिवार को सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से इंसान रोगों से ग्रस्‍त होने लगता है.  3. अगर खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाला नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है.   4. सावन के पहले शनिवार खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है, इसलिए अगर आपको कैंची खरीदनी है तो शनिवार के अलावा किसी भी दिन खरीद सकते हैं. इस दिन घर में कैंची का इस्तेमाल करने से भी बचें.   5. सावन के पहले शनिवार चमड़े की वस्तुएं खरीदने से भी बचें. खासतौर पर चमड़े से बने काले रंग के जूते, पर्स या बेल्ट खरीदकर घर लाने से परहेज करें.   6. इस दिन दिन कांच की वस्तुएं खरीदना वर्जित माना गया है. यानी इस दिन बाजार से शीशे की वस्तुएं खरीदकर घर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने से शनि दे

जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Image
मेरठ। एक बार फिर से शुक्रवार रात 10 बजे के बाद 55 घंटे के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। यह सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए घर घर सर्वे का काम कराया जा रहा है। इसका खासा लाभ भी हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं। वहीं सरकार ने अब फिर से प्रदेश में लॉकडाउन की तैयारी की है। फिलहाल शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कुल 55 घंटे के लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। एडीजी राजीव सब्बरवाल सड़कों पर उतरे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एडीजी ने बताया कि 55 घंटे के लॉकडाउन का पूरा पालन जोन में कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे। आम जनता की माने तो यह फिर से लॉकडाउन के सिलसिले की शुरूआत है।  गुरुवार शाम को जिला प्रशासन और कमिश्नर को प्राप्त हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आदेश के मुताबिक इस अवधि में सभी कार्यालय, शहर और गांवों की पैठ, हॉट बाजार, सभी बाजार, मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठा