मोबाइल से म‍िलेगा 5 मिनट में 5 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्‍लाई

मोबाइल से मात्र 5 मिनट में म‍िलेगा 5 लाख रुपये का लोन जी हां अब आप मोबाइल ऐप के जरिए मात्र 5 मिनट में 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। 


नवी ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए अपना नवी लेंडिंग ऐप आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि यह ऐप मध्यम आय वर्ग वाले भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो स्मार्टफोन और तकनीक का सहजता से इस्तेमाल करते हैं। 


नवी ऐप ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्टैएक्ट्लेस प्रक्रिया के जरिए 36 महीने तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के इंस्टैंट लोन ले सकते है। बिना सैलरी स्‍ल‍िप के मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन नवी लेंडिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लोन लेने के ल‍िए इसमें पे स्लिप या बैंक विवरण जैसा कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि इसके लिए ऐप को अप्रैल में बीटा मोड में लॉन्च किया गया था। 



  • लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे या बाहर नहीं जाना चाहते थे और बैंक केवल बुनियादी सेवाएं दे रहे थे। ऐसे में जिन ग्राहकों को चिकित्सा / पारिवारिक आपात स्थितियों, शैक्षणिक फीस या अन्य तात्कालिक अत्यावश्यक कारणों से लोन की जरूरत पड़ी, उन्होंने ऐप-आधारित लोन का रुख किया। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, बिना किसी परेशानी के फटाफट काम करता है। इस चरण के दौरान नवी के अधिकांश लोन 10 मिनट से भी कम समय में ग्राहकों के बैंक खातों में पहुंच गए, जबकि कुछ ग्राहकों को तो ऐप इंस्टॉल करने के बाद 5 मिनट से भी कम समय में लोन मिल गया। नवी ऐप अब बीटा मोड से बाहर है और इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। 

https://hindi.goodreturns.in/personal-
finance/personal-loan-up-to-5-lakh-rupees-in-just-5-minutes-through-mobile-app-014912.html

Comments

Popular posts from this blog

SBI SO भर्ती 2020: 400+ मैनेजर, ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव

जीवन मे अगर बहुत परेशानियां है तोह यह जरूर पढे