Posts

भारत में फरवरी 2021 तक हो सकते हैं प्रतिदिन 2.87 लाख कोरोना केस: अध्ययन

अगर कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं आती है तो भारत अगले साल की शुरुआत तक महामारी का सबसे भयावह रूप देख सकता है. 84 देशों के टेस्टिंग और केसों के आंकड़ों पर आधारित एक ताजा अध्ययन के आधार पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि फरवरी 2021 तक भारत में प्रतिदिन 2.87 लाख कोरोना वायरस के केस दर्ज हो सकते हैं.  इस अध्ययन में दुनिया की कुल आबादी का 60 फीसदी शामिल है. एमआईटी के स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शोधकर्ता हजीर रहमानदाद, टीवाई लिम और जॉन स्टरमैन ने उनके विश्लेषण के लिए संक्रामक रोगों के लिए एक मानक मैथमैटिकल मॉडल का उपयोग किया.  यह मॉडल महामारी विज्ञानियों द्वारा उपयोग किया जाता है जिसे SEIR (Susceptible, Exposed, Infectious, Recovered) मॉडल कहा जाता है. उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि उपचार के अभाव में मार्च-मई, 2021 तक दुनिया भर में कुल केसों की संख्या 20 करोड़ से 60 करोड़ के बीच हो सकती है. अध्ययन के अनुसार, फरवरी 2021 के अंत तक भारत कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश होगा. इसके बाद अमेरिका (प्रतिदिन 95,000 केस), दक्षिण अफ

यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटों में आए रेकॉर्ड 1346 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

Corona Cases in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के रेकॉर्ड 1346 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके चलते यूपी में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 827 हो गया है। प्रदेश में सोमवार को 303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 22 हजार 49 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9514 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है वहीं अब तक 19627 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9530 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा क्वारंटीन सेंटरों में 4044 लोग रखे गए हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच कराई जा रही है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस वक्त पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है। मेरठ मंडल में यह दो जुलाई से जबकि बाकी 17 मंडलों में यह पांच जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत मेडिकल टीमें घर-घर

आप जितना सोचते हैं बैंकों की स्थिति उससे ज़्यादा ख़राब है

बैंक अधिकारी और कर्मचारी केवल अपनी सेवा शर्तों में सुधार और अधिक वेतन के लिए ही प्रबंधन के सामने आते है, लेकिन जब ग़लत नीतियों से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा होता है तब ये ख़ामोश रहते हैं. भारत में बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान कैसे काम करते हैं सामान्य जन क्या पढ़े-लिखे लोगों को भी बैंक की कार्य प्रणाली के बारे कुछ विशेष जानकारी नहीं होती. इसके बारे में न तो बैंक कुछ बतलाते हैं और न ही सरकार कुछ बतलाती है.   आजकल बैंकों की हालत पर सतही चर्चा हो रही है क्योंकि कुछ उद्योगपति जिन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का ऋण लिया है वे विदेश चले गए हैं. विदेश जाने वाले उद्योगपतियों की सूची दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दल इस बात में व्यस्त हैं कि यह ऋण किस समय दिया गया था और यह घोटाला किस समय पकड़ा गया है. वास्तव में बैंकों की स्थिति आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा खराब है.   सरकारी बैंक एक भ्रम लोग समझते हैं कि सभी शेड्यूल बैंक सरकारी बैंक हैं. यह सही है कि इन बैकों में सरकार की पूंजी लगी है. इस तरह से सरकार इन बैंकों की मालिक है. लेकिन इन बैंकों का गठन लिमिटेड कंपनी के रूप

फल-सब्जियों से घर में ना आ जाए कोरोना की तबाही, बरतें ये सावधानी

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. वायरस के संक्रमण का खतरा इतना बढ़ गया है कि लोग खाने-पीने की चीजों को भी सैनिटाइज करने लगे हैं. सब्जियों और फलों को खाने से साबुन और डिटर्जेंट से धो रहे हैं. हालांकि कई स्टडी में ऐसा बताया गया है कि ऐसा करना जरूरी नहीं है. 1. फल और सब्जियों को पानी में खंगालने या धोने से पहले हाथों को अच्छे से धोना जरूरी है. कोरोना वायरस सरफेस के जरिए फैलता है, इसलिए दोनों हाथों को 20 सेकेंड तक अच्छी तरह धोकर ही खाने के सामान को हाथ लगाएं. 2. बाजार से फल-सब्जियां खरीदने के बाद उन्हें चलते पानी में अच्छे से रगड़कर धोएं. FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक, सब्जी और फलों को काटने से पहले धोना जरूरी है ताकि उन्हें छीलते वक्त गंदगी और बैक्टीरिया चाकू पर ना आएं. 3. FDA के मुताबिक, साबुन, डिटर्जेंट या किसी स्पेशल लिक्विड से खाने की चीजों को धोना सही नही हैं. चलते पानी में उसे रगड़कर धोना ज्यादा बेहतर विकल्प है. साथ ही धोते वक्त डैमेज हुए हिस्से को खाने से पहले निकालकर फेंक दें. 4. आलू या गाजर जैसी जड़ वाली

Coronavirus इन्फेक्शन के मामले 10 गुना ज्यादा होने की आशंका: WHO

Coronavirus Cases: दुनियाभर में सामने आए कोरोना वायरस के मामले असल मामलों से 10 गुना ज्यादा होने की आशंका है।  WHO की चीफ साइंटिस्ट Soumya Swaminathan ने बताया है कि हमारी जानकारी में सिर्फ वही मामले आते हैं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन का कहना है कि किसी समुदाय में कितने लोगों को इन्फेक्शन हुआ है, यह नहीं पता है।  यह पता है कि जो लोग ज्यादा बीमार होते हैं, वे टेस्ट कराते हैं और उनमें से पॉजिटिव लोगों के बारे में पता चलता है। उन्होंने बताया है कि आमतौर पर इन्फेक्शन का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा ऐसे लोगों की तुलना में दस गुना है जो इलाज के बाद 'केस' के तौर पर गिने जाते हैं।  स्वामिनाथन ने बताया कि इन्फेक्शन की मुत्युदर कम है और औसतन 0.6 प्रतिशत है।  'सबसे बुरा दौर आना बाकी  इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा था कि अगर दुनियाभर की सरकारों ने सही नीतियों का पालन नहीं किया तो ये वायरस और लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले ही डब्लूएचओ चीफ ने दुनिया भर के नेताओं को राजनीति नहीं करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्री

कानपुर: गांव में थी विकास दुबे की सत्ता, गलियों में पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर भागे पुरुष

 गैंगस्टर विकास दुबे (vikas dubey) का कानपुर स्थित (kanpur encounter) अपने गांव बिकरू में आतंक था। गुरुवार रात को 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबके बैठे हैं। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है, चारों तरफ सिर्फ पुलिस ही पुलिस दिख रही है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि एक भी ग्रामीण विकास दुबे के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। गुरुवार देररात बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बिकरू में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी। यहां पहुंचकर पुलिस टीम संभल पाती, पहले से घात लगाए गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।  घटना में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस की जंगल में छिपे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा या निकाय चुनाव, जिस भी पार्टी के प्रत्याशी को बिकरू गांव का वोट चाहिए होता था वह पहले विकास दुबे के किलेनुमा घर में दस्तक देता था। इसके बाद वि

मोबाइल से म‍िलेगा 5 मिनट में 5 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्‍लाई

Image
मोबाइल से मात्र 5 मिनट में म‍िलेगा 5 लाख रुपये का लोन जी हां अब आप मोबाइल ऐप के जरिए मात्र 5 मिनट में 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।  नवी ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए अपना नवी लेंडिंग ऐप आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि यह ऐप मध्यम आय वर्ग वाले भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो स्मार्टफोन और तकनीक का सहजता से इस्तेमाल करते हैं।  नवी ऐप ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्टैएक्ट्लेस प्रक्रिया के जरिए 36 महीने तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के इंस्टैंट लोन ले सकते है। बिना सैलरी स्‍ल‍िप के मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन नवी लेंडिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लोन लेने के ल‍िए इसमें पे स्लिप या बैंक विवरण जैसा कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि इसके लिए ऐप को अप्रैल में बीटा मोड में लॉन्च किया गया था।  लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे या बाहर नहीं जाना चाहते थे और बैंक केवल बुनियादी सेवाएं दे रहे थे। ऐसे में जिन ग्राहकों को चिकित्सा / पारिवारिक आपात स्थ