Posts

Showing posts from July, 2020

सोना असली है या नकली, ये बताएगा मोबाइल ऐप, सरकार ने किया लॉन्च

नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सामान से जुड़ी कोई भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच के लिए BIS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से उपभोक्ता घर बैठे अपने गोल्ड की परख चेक सकते हैं। यह ऐप बताएगा कि आपको सोना कितना खरा है और कितना नहीं। इस ऐप के लॉन्च के साथ ही यह भी घोषणा की गई कि अगर किसी सामान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप की जरिए तुरंत इसकी शिकायत भी कर सकता है। BIS App को किसी भी सामान की सत्यता की प्रामणिकता को जांच करने के लिए लॉन्च किया गया है। ऐसे में यह ऐप यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा और वह इसकी मदद से केवल हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामणिकता चेक कर सकेंगे। खास तौर पर गोल्ड की प्रामणिकता काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि सोना कितना खरा है या नहीं ये केवल ज्वैलर ही बता सकता है लेकिन केवल ज्वैलर पर भरोसा करने की बजाय अब आप BIS App की इस्तेमाल करके खुद ही अपने गोल्ड की परख चेक कर सकेंगे। BIS App को रामविलास पासवान ने कहा कि BIS ने लगभग 37,000 मानक जारी

कोरोना के चलते भुखमरी के कगार पर दुनिया, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने जाहिर की चिंता

बर्किना फासो, एजेंसी। कोरोना महामारी और तमाम प्रतिबंधों के चलते दुनिया में भुखमरी की स्थिति विकराल होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के मुताबिक हर महीने 10 हजार बच्चों की जान जा रही है।  भुखमरी के पीछे कई कारण हैं। रोजगार सिमट गए हैं। अनाज बाजार तक नहीं पहुंच पा रहा है। गरीबी में जी रहे ग्रामीण खाद्यान्न के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से भी वंचित हैं। यूएन की चार एजेंसियों ने आगाह किया है कि बढ़ती भुखमरी के दूरगामी नतीजे होंगे।  बड़ी संख्या में मौतें तो होंगी ही, पीढि़यां तक तबाह हो जाएंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) को वैश्विक महामारी घोषित किए हुए गुरुवार को पूरे छह माह हो जाएंगे। इस मौके पर डब्‍ल्‍यूएचओ ने इसके मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए अंतरराष्‍ट्रीय आपात समिति की बैठक बुलाई है।  संगठन की तरफ से कहा गया है कि ये महामारी विश्‍व के समक्ष कोविड-19 अब तक की सबसे गम्भीर स्वास्थ्य आपदा के रूप में उभर कर सामने आई है और अनेक देशों में ये अब भी तेजी से फैल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसकी चपेट में पूरी दुनिया के

भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, हालात बहुत खराब : आईएमए

भारत में कोरोना वायरस पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के ताजा बयान ने चिंता बढ़ा दी है। कहा गया है कि स्थिति बहुत खराब है। यह भी कहा गया है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (community spread india) शुरू हो चुका है। देश में कोरोना वायरस के केस 10 लाख पार पहुंचने के बाद अब एक और चिंता बढ़ानेवाली बात सामने आई है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) का कहना है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी हालात आगे और बिगड़ सकते हैं। कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में संक्रमित शख्स को नहीं पता होता कि उसे वायरस कहां से मिला। ऐसे में वायरस का सोर्स ढूंढना मुश्किल हो जाता है जो चिंता बढ़ाता है। तीन दिन से रोजाना 30 हजार केस भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार रोज कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई, इनमें से 26,273 लोगों ने जान गंवा दी है। अभी तक 6,53,750 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। देश में इस समय 3,58,692 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। क्रेडिट : Nav bharat times https://

कोरोना वायरस का नया लक्षण मुंह में चकत्ते होना, स्पेन के डॉक्टरों का दावा

क्या आपके मुंह में रेशेज यानी चकत्ते जैसा कुछ हो रहा है। यह कोरना वायरस का लक्षण हो सकता है। जी हां स्पेन के डॉक्टरों ने एक अध्ययन के बाद कहा है कि कोरोना वायरस के नए लक्षणों में मुंह में चकत्ते यानी रेशेज होना भी है। हाल ही में कोरोना लक्षण को लेकर स्पेन के डॉक्टरों ने एक दावा किया है। स्पेन के डॉक्टरों के दावे के मुताबिक एक नए अध्ययन के अनुसार, मुंह के अंदर के भाग पर चकत्ते होना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है।  टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नया अध्ययन 15 जुलाई को जामा डर्मेटोलॉजी के मैड्रिड के यूनिवर्सिटी अस्पताल रेमन वाई काजल के डॉ जुआन जिमेनेज-काऊ के नेतृत्व में किया गया। इस स्टडी के मुताबिक अप्रैल के महीने में 21 लोगों की त्वचा में इस तरह के चकत्ते होने का लक्षण मिला है। इनमें से 6 रोगियों ने मुंह के अंदर ही चकत्ते पाए गए।  अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 लक्षणों की शुरुआत से दो दिन पहले से 24 दिनों के बाद कहीं भी चकत्ते शरीर पर दिखाई दे सकता है, औसत समय के रूप में 12 दिनों के साथ। न्यूयॉर्क शहर के लेनॉक्स हिल अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले त्वचा विशेषज्ञ डॉ मिशेल ग्रीन ने कह

सावन के पहले शनिवार ना करें ये 10 गलतियां, उथल-पुथल मचा देंगे शनिदेव

Image
1. सावन के पहले शनिवार घर में लोहे से बनी चीजें न लेकर आएं. शनि के विशेष काल में लोहे की वस्तुएं खरीदने से शनिदेव नाराज होते हैं और उनकी बुरी नजर आपको कंगाल कर सकती है.  2. सावन के पहले शनिवार तेल का दान करना चाहिए और तेल खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार , शनिवार को सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से इंसान रोगों से ग्रस्‍त होने लगता है.  3. अगर खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाला नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें. शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है.   4. सावन के पहले शनिवार खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है, इसलिए अगर आपको कैंची खरीदनी है तो शनिवार के अलावा किसी भी दिन खरीद सकते हैं. इस दिन घर में कैंची का इस्तेमाल करने से भी बचें.   5. सावन के पहले शनिवार चमड़े की वस्तुएं खरीदने से भी बचें. खासतौर पर चमड़े से बने काले रंग के जूते, पर्स या बेल्ट खरीदकर घर लाने से परहेज करें.   6. इस दिन दिन कांच की वस्तुएं खरीदना वर्जित माना गया है. यानी इस दिन बाजार से शीशे की वस्तुएं खरीदकर घर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने से शनि दे

जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Image
मेरठ। एक बार फिर से शुक्रवार रात 10 बजे के बाद 55 घंटे के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। यह सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए घर घर सर्वे का काम कराया जा रहा है। इसका खासा लाभ भी हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं। वहीं सरकार ने अब फिर से प्रदेश में लॉकडाउन की तैयारी की है। फिलहाल शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कुल 55 घंटे के लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। एडीजी राजीव सब्बरवाल सड़कों पर उतरे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। एडीजी ने बताया कि 55 घंटे के लॉकडाउन का पूरा पालन जोन में कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे। आम जनता की माने तो यह फिर से लॉकडाउन के सिलसिले की शुरूआत है।  गुरुवार शाम को जिला प्रशासन और कमिश्नर को प्राप्त हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आदेश के मुताबिक इस अवधि में सभी कार्यालय, शहर और गांवों की पैठ, हॉट बाजार, सभी बाजार, मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठा

भारत में फरवरी 2021 तक हो सकते हैं प्रतिदिन 2.87 लाख कोरोना केस: अध्ययन

अगर कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं आती है तो भारत अगले साल की शुरुआत तक महामारी का सबसे भयावह रूप देख सकता है. 84 देशों के टेस्टिंग और केसों के आंकड़ों पर आधारित एक ताजा अध्ययन के आधार पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि फरवरी 2021 तक भारत में प्रतिदिन 2.87 लाख कोरोना वायरस के केस दर्ज हो सकते हैं.  इस अध्ययन में दुनिया की कुल आबादी का 60 फीसदी शामिल है. एमआईटी के स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शोधकर्ता हजीर रहमानदाद, टीवाई लिम और जॉन स्टरमैन ने उनके विश्लेषण के लिए संक्रामक रोगों के लिए एक मानक मैथमैटिकल मॉडल का उपयोग किया.  यह मॉडल महामारी विज्ञानियों द्वारा उपयोग किया जाता है जिसे SEIR (Susceptible, Exposed, Infectious, Recovered) मॉडल कहा जाता है. उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि उपचार के अभाव में मार्च-मई, 2021 तक दुनिया भर में कुल केसों की संख्या 20 करोड़ से 60 करोड़ के बीच हो सकती है. अध्ययन के अनुसार, फरवरी 2021 के अंत तक भारत कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश होगा. इसके बाद अमेरिका (प्रतिदिन 95,000 केस), दक्षिण अफ

यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटों में आए रेकॉर्ड 1346 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

Corona Cases in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के रेकॉर्ड 1346 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके चलते यूपी में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 827 हो गया है। प्रदेश में सोमवार को 303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 303029 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 22 हजार 49 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 9514 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है वहीं अब तक 19627 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9530 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा क्वारंटीन सेंटरों में 4044 लोग रखे गए हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच कराई जा रही है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस वक्त पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है। मेरठ मंडल में यह दो जुलाई से जबकि बाकी 17 मंडलों में यह पांच जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत मेडिकल टीमें घर-घर

आप जितना सोचते हैं बैंकों की स्थिति उससे ज़्यादा ख़राब है

बैंक अधिकारी और कर्मचारी केवल अपनी सेवा शर्तों में सुधार और अधिक वेतन के लिए ही प्रबंधन के सामने आते है, लेकिन जब ग़लत नीतियों से बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा होता है तब ये ख़ामोश रहते हैं. भारत में बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान कैसे काम करते हैं सामान्य जन क्या पढ़े-लिखे लोगों को भी बैंक की कार्य प्रणाली के बारे कुछ विशेष जानकारी नहीं होती. इसके बारे में न तो बैंक कुछ बतलाते हैं और न ही सरकार कुछ बतलाती है.   आजकल बैंकों की हालत पर सतही चर्चा हो रही है क्योंकि कुछ उद्योगपति जिन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का ऋण लिया है वे विदेश चले गए हैं. विदेश जाने वाले उद्योगपतियों की सूची दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दल इस बात में व्यस्त हैं कि यह ऋण किस समय दिया गया था और यह घोटाला किस समय पकड़ा गया है. वास्तव में बैंकों की स्थिति आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा खराब है.   सरकारी बैंक एक भ्रम लोग समझते हैं कि सभी शेड्यूल बैंक सरकारी बैंक हैं. यह सही है कि इन बैकों में सरकार की पूंजी लगी है. इस तरह से सरकार इन बैंकों की मालिक है. लेकिन इन बैंकों का गठन लिमिटेड कंपनी के रूप

फल-सब्जियों से घर में ना आ जाए कोरोना की तबाही, बरतें ये सावधानी

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. वायरस के संक्रमण का खतरा इतना बढ़ गया है कि लोग खाने-पीने की चीजों को भी सैनिटाइज करने लगे हैं. सब्जियों और फलों को खाने से साबुन और डिटर्जेंट से धो रहे हैं. हालांकि कई स्टडी में ऐसा बताया गया है कि ऐसा करना जरूरी नहीं है. 1. फल और सब्जियों को पानी में खंगालने या धोने से पहले हाथों को अच्छे से धोना जरूरी है. कोरोना वायरस सरफेस के जरिए फैलता है, इसलिए दोनों हाथों को 20 सेकेंड तक अच्छी तरह धोकर ही खाने के सामान को हाथ लगाएं. 2. बाजार से फल-सब्जियां खरीदने के बाद उन्हें चलते पानी में अच्छे से रगड़कर धोएं. FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक, सब्जी और फलों को काटने से पहले धोना जरूरी है ताकि उन्हें छीलते वक्त गंदगी और बैक्टीरिया चाकू पर ना आएं. 3. FDA के मुताबिक, साबुन, डिटर्जेंट या किसी स्पेशल लिक्विड से खाने की चीजों को धोना सही नही हैं. चलते पानी में उसे रगड़कर धोना ज्यादा बेहतर विकल्प है. साथ ही धोते वक्त डैमेज हुए हिस्से को खाने से पहले निकालकर फेंक दें. 4. आलू या गाजर जैसी जड़ वाली

Coronavirus इन्फेक्शन के मामले 10 गुना ज्यादा होने की आशंका: WHO

Coronavirus Cases: दुनियाभर में सामने आए कोरोना वायरस के मामले असल मामलों से 10 गुना ज्यादा होने की आशंका है।  WHO की चीफ साइंटिस्ट Soumya Swaminathan ने बताया है कि हमारी जानकारी में सिर्फ वही मामले आते हैं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन का कहना है कि किसी समुदाय में कितने लोगों को इन्फेक्शन हुआ है, यह नहीं पता है।  यह पता है कि जो लोग ज्यादा बीमार होते हैं, वे टेस्ट कराते हैं और उनमें से पॉजिटिव लोगों के बारे में पता चलता है। उन्होंने बताया है कि आमतौर पर इन्फेक्शन का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा ऐसे लोगों की तुलना में दस गुना है जो इलाज के बाद 'केस' के तौर पर गिने जाते हैं।  स्वामिनाथन ने बताया कि इन्फेक्शन की मुत्युदर कम है और औसतन 0.6 प्रतिशत है।  'सबसे बुरा दौर आना बाकी  इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने कहा था कि अगर दुनियाभर की सरकारों ने सही नीतियों का पालन नहीं किया तो ये वायरस और लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले ही डब्लूएचओ चीफ ने दुनिया भर के नेताओं को राजनीति नहीं करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्री

कानपुर: गांव में थी विकास दुबे की सत्ता, गलियों में पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर भागे पुरुष

 गैंगस्टर विकास दुबे (vikas dubey) का कानपुर स्थित (kanpur encounter) अपने गांव बिकरू में आतंक था। गुरुवार रात को 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबके बैठे हैं। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है, चारों तरफ सिर्फ पुलिस ही पुलिस दिख रही है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि एक भी ग्रामीण विकास दुबे के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है। गुरुवार देररात बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बिकरू में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई थी। यहां पहुंचकर पुलिस टीम संभल पाती, पहले से घात लगाए गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।  घटना में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस की जंगल में छिपे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया है। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा या निकाय चुनाव, जिस भी पार्टी के प्रत्याशी को बिकरू गांव का वोट चाहिए होता था वह पहले विकास दुबे के किलेनुमा घर में दस्तक देता था। इसके बाद वि

मोबाइल से म‍िलेगा 5 मिनट में 5 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्‍लाई

Image
मोबाइल से मात्र 5 मिनट में म‍िलेगा 5 लाख रुपये का लोन जी हां अब आप मोबाइल ऐप के जरिए मात्र 5 मिनट में 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।  नवी ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए अपना नवी लेंडिंग ऐप आधिकारिक रूप से लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि यह ऐप मध्यम आय वर्ग वाले भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो स्मार्टफोन और तकनीक का सहजता से इस्तेमाल करते हैं।  नवी ऐप ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और कॉन्टैएक्ट्लेस प्रक्रिया के जरिए 36 महीने तक की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के इंस्टैंट लोन ले सकते है। बिना सैलरी स्‍ल‍िप के मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन नवी लेंडिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लोन लेने के ल‍िए इसमें पे स्लिप या बैंक विवरण जैसा कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है। बता दें कि इसके लिए ऐप को अप्रैल में बीटा मोड में लॉन्च किया गया था।  लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे या बाहर नहीं जाना चाहते थे और बैंक केवल बुनियादी सेवाएं दे रहे थे। ऐसे में जिन ग्राहकों को चिकित्सा / पारिवारिक आपात स्थ

कोरोना से आजादी: 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है भारतीय वैक्सीन COVAXIN, शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

Image
भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को कोरोना महामारी से देश को आजादी मिल सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को कोरोना की देसी वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है। यह वैक्सीन फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है। ICMR ने भारत बॉयोटेक से ट्रायल को फास्ट ट्रैक मोड में पूरा करने को कहा है। बता दें कि हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है। आईसीएमआर की ओर से जारी पत्र के अनुसार, इस वैक्सीन के लिए 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इस लेटर को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर (जिसमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं) ने जारी किया है। यदि सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है। हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई है। भारत बायोटेक का वैक्सीन बनान

हमारे दिमाग के सोचने का तरीका ही सारी परेशानियो का कारण होता है।

दिमाग हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है या यूँ कहे की दिमाग हमारे पूरे शरीर को चलता है । इसीलिये हम सारे महत्वपुर्ण फैसले दिमाग से करते है,कभी कभी हम इस बात मे उलझ जाते है की फैसला दिल से लिया जाये या दिमाग से तोह एक report के मुताबिक 70%पुरुष फैसले दिमाग से करते है और महिलाए दिल से। दिमाग का तेज होना जरुरी है नाकि ताकतवर शरीर का। दोपहर मे 3बजे नींद अवश्य ले क्युंकि उस समय शरीर सोता है और दिमाग तेज होता है । ज्यादा तनाव नही लेना चाहिए चाहे वो काम का हो या परिवार का। हर व्यक्ति का दिमाग एक जैसा नही होता तभी grade system बनाया गया है, कुछ भी याद रखना हो तोह उस से जुडी कोई बात या महक याद कर ले। आंखो देखी बात ज्यादा याद रह्ती है खासकर जब उस बात का जिक्र काफी लम्बा चलेगा। संगीत हमे स्वस्थ दिमाग देता है। पुरुष दिमाग के दाये हिस्से और औरत बाएँ हिस्से का प्रयोग ज्यादा करते है तभी दोनो की सोच मे काफी अन्तर होता है।